जय सिया राम जय हनुमान
श्री बड़पीपली बालाजी धाम
बालाजी धाम, जयपुर, राजस्थान का एक महत्वपूर्ण हिन्दू तीर्थ स्थल है। बड़पीपली बालाजी धाम भगवान के प्रति प्रेम,विश्वास और भक्ति का महत्वपूर्ण केंद्र है। इस धाम का मुख्य देवालय झोटवाड़ा, जयपुर…

श्री प्रमेन्द्र नाथ जी
सेवक श्री बड़पीपली बालाजी धाम
श्री प्रमेन्द्र नाथ जी
“2012 में इस धाम को मिला इनका पहला प्रमुख सेवक जो आज कई भक्तों के गुरु स्वरुप है पर वो आज भी अपने आपको को बड़पीपली बालाजी महाराज और इस धाम का सेवक मानते है, श्री प्रमेन्द्र नाथ जी के इष्ट बालाजी महाराज ही इनके गुरु भी हैँ, प्रमेन्द्र जी आज के समय में ईश्वर से प्रेम करने की एक मिसाल बन चुके है, बड़े ही सरल भाव से वो अपने शिष्यों को भी पहले ईश्वर से प्रेम करने की सीख ही देते हैँ, हनुमान जी महाराज की इन पर ऐसी कृपा हुयी हैँ की आज भक्त और भगवान की जोड़ी की मिसाल बन गया हैँ बड़पीपली बालाजी धाम I
इस धाम पर आये हर जात्री के प्रति श्री प्रमेन्द्र जी का निष्काम भाव उनके हर कष्टों का निवारण कर रहा हैँ, और प्रमेन्द्र जी अपने इष्ट की प्रेरणा से जो मार्ग हनुमान जी ने उन्हें दिखाया वही औरों को दिखाने के बालाजी के कार्य में सदैव तत्पर रहते हैँ
बालाजी से प्रेम,जीवो की सेवा और जनकल्याण हेतु दुर्लभ अनुष्ठानों में ही अपने जीवन को समर्पित किया हैँ श्री प्रमेन्द्र जी ने|”
जीवन मंत्र
यहां कुछ जीवन मंत्र दिए गए हैं जो व्यक्ति को जीवन की सभी समस्याओं से लड़ने और नई प्रसिद्धि हासिल करने में मदद करते हैं

हनुमान चालीसा
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥….

हनुमान अष्टक
बाल समय रवि भक्षि लियो, तब तीनहुं लोक भयो अंधियारो।
ताहि सों त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो।।

बजरंग बाण
निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करैं सनमान ।
तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करें हनुमान ॥
श्री बड़पीपली बालाजी धाम - पता
नीचे मंदिर का पता और समय दिया गया है और भक्त दिए गए समय पर मंदिर में जा सकते हैं
पता
Jhothwara ares, Jhotwara Industrial Area, Jhotwara, Jaipur, Rajasthan
मंदिर खुलने का समय
- All Days - 6 AM to 9 PM
धाम की मुख्य परंपराये
इस मंदिर की कई परंपराये हैं जिनका पालन इस मंदिर के निर्माण के दिन से ही किया जाता है। जानिए इन परंपराये के बारे में
- ईश्वर की नियमबद्ध पूजा से पूर्व उनसे प्रेम और उनके प्रति समर्पण पहला चरण मानता हैँ बड़पीपली धाम
- बालाजी का यह धाम अपने नित निरंतर दुर्लभ अनुष्ठानो के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है
- यहां चलने वाली अखंड धूणे की जोत मुख्य परंपरा है
- बेज़ुबान जीवो की निस्वार्थ सेवा मुख्य धर्माचारण है
- वसुधैव कुटुंबकम के नियमो पे चलकर धाम अपने भक्तों को अपना परिवार मानता है
- बड़पीपली बालाजी के परिवार के प्रमुख मुखिया हनुमान जी महाराज है और हम सभी उनकी संतान, इसी भाव को पोषित करता है बड़पीपली बालाजी धाम




धाम को लेकर श्रद्धालुओं की भावनाएं

बड़ पिपली बालाजी मंदिर एक अत्यद्भुत स्थल है जो अपनी शानदार सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। बड़ पिपली बालाजी की 5 परिक्रमा लगाने के बाद 2 साल की निम्मी बेबी चलने लगी ।

यहाँ के बालाजी मंदिर में बहुत ही महत्वपूर्ण पूजा और धार्मिक आयोजन होते हैं। यहाँ के आस्थाग्रहण का माहौल बहुत ही भक्तिमय और प्राथमिक होता है । प्रमोशन हो या पति की बीमारी, सरला जी की हर मनोकामना पूर्ण की बड़पीपली बालाजी महाराज ने.

दोनों किडनी खराब होने पर रोते हुए बड़ पीपली धाम आए थे, लेकिन आज उनके चेहरे पर खुशी है। यहाँ जाकर आपको धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव का आनंद मिलेगा।